आजाद पट्टन जल विद्युत परियोजना

  • 25 Jul 2020

6 जुलाई, 2020 को पाकिस्तान और चीन ने 700.7 मेगावाट की ‘आजाद पट्टन जल विद्युत परियोजना’ के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह परियोजना पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के सुधनोती जिले में ‘झेलम नदी’ पर स्थापित की जा रही है। इस परियोजना की लागत राशि 1.5 अरब डॉलर होगी।

  • इस परियोजना के 2024 तक चालू होने की संभावना है। इस परियोजना में 3.8 वर्ग किमी जलाशय के साथ 90 मीटर ऊंचा बांध शामिल होगा।
  • चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के हिस्से के रूप में ‘चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे’ (सीपीईसी) के तहत पीओके में निर्माण की जाने वाली यह दूसरी परियोजना है।
  • इससे पहले 1124 मेगावाट की ‘कोहाला परियोजना’ हेतु दोनों देशों के बीच 23 जून, 2020 को समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ था। 2.4 अरब डॉलर की कोहला परियोजना मुजफ्फराबाद के निकट झेलम नदी पर विकसित की जाएगी।
  • आजाद पट्टन परियोजना पाकिस्तान की झेलम नदी की पांच जल विद्युत परियोजनाओं में से एक है। आजाद पट्टन से ऊपर की ओर महाल (Mahl), कोहाला और चकोथी हट्टियन (Chakothi Hattian) परियोजनाएँ हैं, जबकि करोट नीचे की ओर अवस्थित है।