नवाचार प्रतियोगिता 'डेयर टू ड्रीम 2.0'

  • 28 Jul 2020

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 27 जुलाई, 2020 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और विख्यात वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 5वीं पुण्यतिथि पर अपनी नवाचार प्रतियोगिता 'डेयर टू ड्रीम 2.0' (Dare to Dream 2.0) शुरू की।

  • प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भरभारत' के आह्वान के बाद देश में रक्षा और एयरोस्पेस प्रौद्योगिकियों में नवाचार के लिए व्यक्तियों और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए योजना शुरू की जा रही है।
  • 'डेयर टू ड्रीम 2.0' देश के नवप्रवर्तकों और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एक ओपन चैलेंज प्रतियोगिता है। विजेताओं को पुरस्कार राशि, स्टार्टअप के लिए 10 लाख रुपये और व्यक्तिगत श्रेणी में 5 लाख रुपये दिए जाएंगे।