विश्व हेपेटाइटिस दिवस

  • 28 Jul 2020

28 जुलाई

2020 का विषय/अभियान: हेपेटाइटिस-मुक्त भविष्य’ (Hepatitis-free future)

  • महत्वपूर्ण तथ्य: इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व में हेपेटाइटिस की बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना है। यह दिवस 28 जुलाई को प्रोफेसर बरूच ब्लूमबर्ग के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। प्रोफेसर बरुच ने हेपेटाइटिस बी के वायरस तथा पहले हेपेटाइटिस बी टीके की खोज की थी।