दिल्ली में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड में 70 फीसदी से अधिक की गिरावट

  • 29 Jul 2020

28 जुलाई, 2020 को जारी संयुक्‍त राष्‍ट्र की नीति संबंधी रिपोर्ट ‘कोविड-19 इन एन अर्बन वर्ल्ड’ (COVID-19 in an Urban World) के अनुसार नई दिल्‍ली में लॉकडाउन के दौरान वायुमंडल में नाइट्रोजन डाइऑक्‍साइड के स्‍तर में 70 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में तेजी से गिरावट आई है, लेकिन पर्यावरण संबंधी ये सुधार अस्‍थाई हो सकते हैं।

  • अगर शहर वायु प्रदूषण को रोकने की नीतियां बनाए बिना लॉकडाउन से बाहर निकलेंगे और कार्बन उत्‍सर्जन बढाएंगे तो स्थिति फिर से खराब हो सकती है।
  • महामारी के मामलों में से करीब 90% शहरी इलाकों से हैं और ये इलाके महामारी का केन्‍द्र बने हैं। शहरो की जनसंख्‍या और विश्‍व तथा स्‍थानीय क्षेत्रों में संपर्क के बढने से भी कोरोना वायरस के फैलाव का खतरा बढ जाता है।
  • नाइट्रोजन डाइऑक्‍साइड के स्‍तर में चीन में शहरी क्षेत्रों में 40%, बेल्जियम और जर्मनी में 20% और अमेरिका के विभिन्न क्षेत्रों में 19-40% की गिरावट दर्ज की गई।
  • नये वैज्ञानिक अध्‍ययनों से संकेत मिलता है कि वायु प्रदूषण अधिक होने से कोविड-19 मामलों में मृत्‍यु दर भी बढ जाती है।
  • नाइट्रोजन डाइऑक्साइड में 8% की बढ़ोतरी के चलते अमेरिका और नीदरलैंड में कोरोना से होने वाली मौतों में 21.4% का इजाफा हुआ है।