भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने लॉन्च किया ‘यूपीआई ऑटो पे’

  • 29 Jul 2020

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने आवर्ती भुगतानों के लिए 22 जुलाई, 2020 को ‘यूपीआई ऑटो पे’ (UPI AutoPay) सुविधा की शुरुआत की। यूपीआई 2.0 के तहत इस नयी सुविधा की शुरुआत की गयी है।

  • इसके तहत 2000 रुपए तक उपभोक्ता मोबाइल बिल, बिजली बिल, ईएमआई भुगतान, एंटरटेनमेंट / ओटीटी सब्सक्रिप्शन, बीमा, म्यूचुअल फंड, कर्ज भुगतान, आवागमन अथवा मेट्रो का भुगतान जैसे आवर्ती भुगतान किसी भी यूपीआई ऐप के जरिये किया जा सकेगा। 2000 रुपए से ऊपर की राशि के भुगतान के लिये हर बार पिन की आवश्यकता होगी।