आईसीसी ने की एकदिवसीय सुपर लीग की शुरुआत

  • 31 Jul 2020

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 27 जुलाई, 2020 को एकदिवसीय सुपर लीग शुरू की, जो भारत में 2023 में होने वाले विश्व कप का क्वॉलिफायर है। इसका लक्ष्य 50 ओवर के प्रारूप को अधिक प्रासंगिक बनाना है।

  • सुपर लीग की शुरुआत विश्व चैंपियन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच साउथम्पटन में 30 जुलाई से खेली गई एकदिवसीय सीरीज सीरीज के साथ हुई।
  • सुपर लीग में 13 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें आईसीसी के 12 पूर्ण सदस्य और नीदरलैंड शामिल है। नीदरलैंड ने विश्व क्रिकेट सुपर लीग 2015-17 जीतकर सुपर लीग में जगह बनाई है।
  • सुपर लीग में प्रत्येक टीम तीन मैचों की चार श्रृंखलाएं स्वदेश और चार विदेशी सरजमीं पर खेलेंगी।
  • मेजबान भारत और सुपर लीग में शीर्ष पर रहने वाली अगली सात टीमें सीधे विश्व कप के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी।
  • जो पांच टीमें सुपर लीग से सीधे क्वॉलिफाइ करने में विफल रहेंगी वे क्वॉलिफायर 2023 में पांच असोसिएट टीमों के साथ चुनौती पेश करेंगी और इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले 10 टीमों के विश्व कप 2023 के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी।