भारत एयर फाइबर सेवा

  • 04 Aug 2020

केंद्रीय इलेक्ट्रोनिक्स, संचार एवं आईटी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने 2 अगस्त, 2020 को महाराष्ट्र के अकोला और वाशिम जिले में रेडियो नेटवर्क पर आधारित संपूर्ण दूरसंचार कनेक्टिविटी भारत एयर फाइबर सेवाओं(Bharat Air Fibre Services) की शुरुआत की।

लक्ष्य: बीएसएनएल लोकेशन से 20 किमी. के दायरे में वायरलेस कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना तथा दूरदराज वाले स्थानों के ग्राहकों को लाभान्वित करना।

महत्वपूर्ण तथ्य: भारत एयर फाइबर सेवाएं भारत संचार निगम लिमिटेड-बीएसएनएल द्वारा भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहलों के एक हिस्से के रूप में प्रस्तुत की गई हैं ।

  • बीएसएनएल स्थानीय व्यावसायिक साझेदारों के जरिये भारत एयर फाइबर सेवाएंप्रदान करेगी। ये सेवाएं शीघ्रता से असीमित नि:शुल्क वॉयस कालिंग के साथ 100 एमबीपीएस स्पीड तक सबसे तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएंगी।
  • बीएसएनएल टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स (टीआईपी) के रूप में नामांकन करने वाले स्थानीय निवासियों को 1 लाख रुपये की मासिक आय प्रदान करेगा और इस प्रकार वे भारत सरकार की आत्म निर्भर भारतपहलों के तहत आत्म निर्भर भी बन सकेंगे।