'चंबल एक्सप्रेस-वे' का नाम अब 'चंबल प्रोग्रेस-वे'

  • 04 Aug 2020

28 जुलाई, 2020 को राज्य मंत्रि-परिषद की बैठक में 'चंबल एक्सप्रेस-वे' का नाम बदलकर 'चंबल प्रोग्रेस-वे' करने का निर्णय लिया गया।

  • साथ ही भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत चंबल प्रोग्रेस-वे के निर्माण की भी स्वीकृति दी गयी। योजना के अन्तर्गत मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा से मुरैना होते हुए भिण्ड जिले तक 309 किलोमीटर की 4-लेन ग्रीन फील्ड सड़क के निर्माण को अनुमोदन प्रदान किया गया।
  • परियोजना के लिए राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क भूमि उपलब्ध करायी जाएगी। अर्जित की जाने वाली निजी भूमि को यथासंभव शासकीय भूमि से अदला-बदली की जाएगी।