'महामारी जोखिम पूल' की व्यवहार्यता हेतु एक कार्यदल गठित

  • 05 Aug 2020

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीआईए) ने जुलाई 2020 में 'महामारी जोखिम पूल' (Pandemic Risk Pool) की व्यवहार्यता की जांच करने के लिए एक कार्यदल का गठन किया है।

  • आईआरडीआईए के कार्यकारी निदेशक सुरेश माथुर 9-सदस्यीय कार्य समूह के अध्यक्ष होंगे, जबकि अन्य सदस्य इंडस्ट्री के प्रतिनिधि होंगे।
  • जोखिम पूल’ जैसे कि व्यापार में रुकावट के नुकसान और रोजगार के नुकसान जैसे कुछ जोखिमों के परिणामस्वरूप सरकार और बीमाकर्ताओं की क्षमता से बहुत अधिक नुकसान जैसी आवश्यकता का अध्ययन करने के अलावा समूह 'संरचना' और 'संचालन मॉडल' की भी सिफारिश करेगा।