पहली ‘व्यापार माला एक्सप्रेस’

  • 08 Aug 2020

उत्तर रेलवे ने अगस्त 2020 में दिल्ली के किशनगंज से त्रिपुरा के जिरानिया के लिए पहली ‘व्यापार माला एक्सप्रेस’ चलाई है। माल ढोने वाली इस ट्रेन ने 2360 किमी की दूरी सिर्फ 68 घंटे में तय की है।

  • व्यापारमाला एक्सप्रेस ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर के गोनियाना से एफसीआई से गेहूं और दिल्ली के किशनगंज से छोटे व्यापारियों के चावल और दाल लेकर त्रिपुरा पहुंची।
  • यह छोटे व्यापारियों को कम समय में, लागत प्रभावी, सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के माध्यम से रेल द्वारा अपने माल को स्थानांतरित करने में मदद करेगा।