एनएचएआई और आईआईटी दिल्ली समझौता

  • 07 Aug 2020

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 6 अगस्त, 2020 को राजमार्गों के लिए डाटा प्रेरित निर्णय प्रक्रिया में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तथा उन्नत डाटा प्रबंधन प्रणाली के उपयोग हेतु एक उत्कृष्टता केंद्र के गठन के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

  • समझौते के तहत, आईआईटी दिल्ली एआई एवं मशीन लर्निंग पर आधरित उन्नत एनालिटिक्स (Advance analystics) के विकास पर एनएचएआई के साथ कार्य करेगी, सिमुलेशन माडल तैयार करेगी, डाटा स्टोरेज बढ़ाएगी तथा एनएचएआई की डाटा प्रेरित निर्णय प्रक्रिया क्षमताओं को और अधिक बढ़ाएगी।
  • सहयोग से परियोजना प्रबंधन एवं डाटा प्रबंधन, राजमार्ग नेटवर्क ट्रैफिक मांग एवं घटना प्रबंधन, राजमार्ग सुरक्षा तथा राजमार्ग कार्य-क्षेत्र प्रबंधन जैसे चिन्हित क्षेत्रों पर जोर दिया जाएगा। आईआईटी दिल्ली एनएचएआई डाटा प्रबंधन नीति के लिए इनपुट भी देगी।