हवाई बीजारोपण

  • 07 Aug 2020

हरियाणा वन विभाग ने जुलाई 2020 में अरावली क्षेत्र में हरित आवरण हेतु हवाई बीजारोपण (Aerial seeding) शुरू किया है।

  • हवाई बीजारोपण रोपण की एक तकनीक है, जिसमें मिट्टी, खाद, चारकोल और अन्य घटकों के मिश्रण से ढ़के हुए बीज को गेंद का रूप देकर हवाई जहाज, हेलिकॉप्टर या ड्रोन आदि हवाई उपकरणों का उपयोग करके जमीन पर छिड़काव किया जाता है।
  • बीजों से युक्त गेंदों को ड्रोन द्वारा एक लक्षित क्षेत्र में फैलाया जाता है, जो अन्य सामग्री के लेपन के वजन से पूर्व-निर्धारित स्थान पर गिरता है।
  • ऐसे क्षेत्र जो दुर्गम हैं तथा जहां पारंपरिक वृक्षारोपण मुश्किल हो जाता है, ऐसे क्षेत्रों में यह तकनीक लाभप्रद है। इसके अलावा, इसमें बीज के अंकुरण और वृद्धि की प्रक्रिया ऐसी होती है कि इसके छिड़काव के बाद इस पर कोई ध्यान देने की आवश्यकता नहीं होती है।