श्रीलंका आम चुनावों में सत्ताधारी पार्टी की जीत

  • 10 Aug 2020

श्रीलंका में प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के नेतृत्व वाली सत्ताधारी पार्टी ने 5 अगस्त, 2020 को हुए आम चुनावों में शानदार जीत दर्ज की।

महत्वपूर्ण तथ्य: महिंदा राजपक्षे को 9 अगस्त को एक ऐतिहासिक बौद्ध मंदिर में चौथी बार देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। वे दो बार राष्ट्रपति भी रह चुके हैं।

  • राजपक्षे की श्रीलंका पोडुजना पेरमुना (एसएलपीपी) ने दो-तिहाई बहुमत के साथ 225 सदस्यीय संसद में 145 सीटें जीती हैं।
  • पूर्व मंत्री सजित प्रेमदासा के नेतृत्व में सामगी जन बलवेगया (एसजेबी) 54 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी है, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की अगुवाई वाले देश के सबसे पुराने दल यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) को केवल एक सीट हासिल हुई। एसएलपीपपी को लगभग 59.9% वोट मिले, जबकि एसजेबी को 24% वोट मिले।
  • राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई हैं। महिंदा राजपक्षे पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव में गोटबया राजपक्षे की जीत के बाद प्रधानमंत्री बने थे।
  • श्रीलंका एक लोकतांत्रिक गणराज्य है, जो एक राष्ट्रपति प्रणाली और एक संसदीय प्रणाली के मिश्रण के साथ एक अर्ध-राष्ट्रपति प्रणाली द्वारा शासित होता है।
  • राष्ट्रपति कार्यपालिका का प्रमुख, सरकार का प्रमुख और सशस्त्र बलों का मुखिया होता है, जबकि प्रधानमंत्री देश की विधायिका के प्रति जिम्मेदार होता है।