‘वोकलफॉरहैंडमेड’ सोशल मीडिया अभियान

  • 10 Aug 2020

7 अगस्त, 2020 को छठे राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए हैशटैग #Vocal4Handmade के जरियेदो सप्ताह के ‘वोकलफॉरहैंडमेड’ सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत की गई है।

  • इसके तहत हथकरघा व देश के विभिन्न क्षेत्रों के उच्च स्तरीय हथकरघा उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु हथकरघा उत्पादों के निर्माताओं और बुनकरों/कारीगरों को ट्वीट करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि वे आम लोगों के बीच अपने हथकरघा उत्पादों का प्रचार-प्रसार कर सकें।
  • केंद्रीय वस्त्र और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने हैंडलूम मार्क योजना (एचएलएम) के लिए मोबाइल ऐप और वेबसाइट लॉन्च किया।
  • उन्होंने ब्लॉक स्तर के समूहों, हथकरघा विपणन सहायता योजनाओं और पुरस्कारों के लिए आवेदन करने के लिए व्यक्तिगत बुनकरों के साथ-साथ अन्य संगठनों के लिए 'माई हैंडलूम' पोर्टल भी लॉन्च किया।