सीएसआईआर और एफएसएसएआई के बीच समझौता

  • 10 Aug 2020

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के बीच 7 अगस्त, 2020 को एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

उद्देश्य: खाद्य एवं पोषण के संबंध में सहयोगात्मक अनुसंधान एवं सूचना का प्रसार करना।

  • एमओयू भारतीय व्यवसायों की तैनाती के लिए और/ या अनुपालनों के विनियमन के लिए सीएसआईआर के पास उपलब्ध नवोन्मेषी प्रौद्योगिकियों के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा एवं पोषण अनुसंधान के क्षेत्र में विकसित की जाने वाली प्रौद्योगिकियों एवं कार्यक्रमों की पहचान करने में सक्षम बनायेगा।
  • इसके अलावा यह खाद्य उपभोग, जैवकीय जोखिम की घटना, खाद्य में संदूषणों (Contaminants in food), उभरते जोखिमों की पहचान तथा उन्हें कम करने की कार्यनीतियों और त्वरित अलर्ट प्रणाली के संबंध में डेटा संग्रह का प्रयास भी करेगा।