कोझिकोड विमान हादसा और टेबलटॉप रनवे

  • 11 Aug 2020

7 अगस्त, 2020 को एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग 737 विमान कोझिकोड में कारीपुर के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ‘टेबलटॉप रनवे’ (Tabletop runway) पर उतरने के दौरान फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: दुबई से लौट रही वंदेभारत एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1344 में विमान के दो टुकड़े होने के कारण 18 लोगों की मौत हो गई।

टेबलटॉप रनवे: टेबल टॉप रनवे अमूमन पठार या पहाड़ के शीर्ष पर होता है। इसमें कई बार एक तरफ या कई बार दोनों तरफ गहरी ढाल होती है, जिसके नीचे घाटी होती है।

  • ऐसे रनवे दिखने में जितने सुंदर होते हैं, यहां लैंडिंग उतनी ही जोखिम भरी होती है। लैंडिंग और टेक ऑफ (उड़ान भरने) दोनों के दौरान खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
  • देश में टेबलटॉप रनवे हवाई अड्डे हैं- लेंगपुई (मिजोरम), शिमला और कुल्लू (हिमाचल प्रदेश), पाक्योंग (सिक्किम), मंगलुरु (कर्नाटक), कोझिकोड और कन्नूर (दोनों केरल)
  • अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के तकनीकी दस्तावेज में किसी भी रूप में 'टेबलटॉप हवाई अड्डे' जैसा कोई शब्द नहीं है।
  • लेकिन भारत का विमानन निकाय, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA), इन हवाई अड्डों को इन रनवे के संचालन के दौरान सुरक्षा उपायों को उजागर करने के लिए टेबलटॉप से संदर्भित करता है।