रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल समूह की दसवीं बैठक

  • 17 Sep 2020

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के तहत ‘रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल’ समूह की दसवीं बैठक 15 सितंबर, 2020 को वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई।

  • उद्देश्य: द्विपक्षीय रक्षा व्यापार संबंधों पर निरंतर नेतृत्व का ध्यान बनाए रखना और रक्षा उपकरणों के संयुक्त उत्पादन तथा विकास के लिए अवसर तैयार करना।
  • महत्वपूर्ण तथ्य: रक्षा मंत्रालय में रक्षा उत्पादन सचिव राज कुमार और अमेरिकी रक्षा विभाग में उपसचिव ऐलेन एम. लॉर्ड ने बैठक की अध्यक्षता की।
    • इस पहल का गठन 2012 में किया गया था। परस्पर सहमति की परियोजनाओं को प्रोत्साहन देने के लिए इस पहल के तहत जल, थल, वायु और विमान वाहक पोत से संबंधित प्रौद्योगिकी पर आधारित चार संयुक्त कार्यकारी समूह बनाए गए हैं।
    • इस समूह की बैठकें आमतौर से वर्ष में दो बार होती हैं। एक बार यह बैठक भारत में और एक बार अमेरिका में होती है।