प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखंड में छ: मेगा परियोजनाओं का उद्घाटन

  • 30 Sep 2020

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 सितंबर, 2020 को ‘नमामि गंगे मिशन’ के तहत उत्तराखंड में छ: मेगा परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया।

  • हरिद्वार में जगजीतपुर में स्थित 68 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) की क्षमता वाले एक नए अप-शिष्ट जल शोधन संयंत्र (एसटीपी) का निर्माण तथा 27 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी का उन्नयन; और हरिद्वार के ही सराय में 18 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी का निर्माण;
  • जगजीतपुर का 68 एमएलडी क्षमता वाला एसटीपी, सार्वजनिक निजी भागीदारी से पूरी की गई पहली हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल वाली परियोजना है।
  • ऋषिकेश में लक्कड़घाट पर 26 एमएलडी क्षमता वाले एक एसटीपी का उद्घाटन; मुनि की रेती शहर में चंद्रेश्वर नगर में 900 वर्ग मीटर से कम क्षेत्र में निर्मित 7.5 एमएलडी क्षमता वाला एसटीपी देश में पहला 4 मंजिला अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र है।
  • चोरपानी में 5 एमएलडी क्षमता वाले एक एसटीपी और बद्रीनाथ में 1 एमएलडी तथा 0.01 एमएलडी क्षमता वाले दो एसटीपी का उद्धाटन।
  • गंगा नदी के कायाकल्प को समर्पित हरिद्वार के चंडी घाट में स्थित अपने तरह के पहले संग्रहालय ‘गंगा अवलोकन’ का भी उद्घाटन किया।
  • ‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन’ और ‘भारतीय वन्यजीव संस्थान’ द्वारा सह-प्रकाशित पुस्तक ‘रोविंग डाउन द गंगेज’ (Rowing down the Ganges) का भी विमोचन किया।