‘आईडीईएक्‍स4फौजी’ पहल

  • 30 Sep 2020

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 29 सितंबर, 2020 को ‘आईडीईएक्स4फौजी’ पहल (iDEX4Fauji) और उत्पाद प्रबंधन दृष्टिकोण (पीएमए) दिशा-निर्देश जारी किए।

महत्वपूर्ण तथ्य: ‘आईडीईएक्स4फौजी’ अपनी तरह की पहली पहल है, जो भारतीय सशस्त्र बलों के सदस्यों द्वारा पहचाने गए नवाचारों को सहयोग देने के लिए शुरू की गई है।

  • ज्ञात हो कि फील्ड में और सीमाओं पर 13 लाख से अधिक सेवा कर्मी काम कर रहे हैं, जो अत्यन्त कठिन परिस्थितियों का निर्वाह कर रहे हैं और उपकरणों को संभाल रहे हैं।
  • यह पहल इस तरह के उपकरणों को बेहतर बनाने के लिए सैनिकों के अनेक विचार और नवीन अविष्कारों में सहयोग करने के लिए एक तंत्र प्रदान करेगा और फौजियों को नवाचार प्रक्रिया का हिस्सा बनने और मान्यता देने का अवसर प्रदान करेगा।
  • एक 'सही उत्पाद और उत्पाद सही' (right product and the product right) विकसित करने के लिए, रक्षा नवाचार संगठन (डीआईओ) ने बाजार के लिए तैयार उत्पाद का प्रोटोटाइप विकसित करने के लिए उत्पाद प्रबंधन दृष्टिकोण अपनाया है।