राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय

  • 01 Oct 2020

सितंबर 2020 में अभिनेता और पूर्व भाजपा सांसद परेश रावल को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय-एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

  • संगीत नाटक अकादमी के तत्वाधान में 1959 में स्थापित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित एक पूरी तरह से स्वायत्त संगठन है।
  • यह 1975 में एक स्वतंत्र संस्था बनी। यह रंगमंच के विभिन्न स्वरूपों में 3 वर्षीय पूर्णकालिक, आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की पेशकश करता है।
  • एनएसडी के दो प्रस्तुति विभाग हैं- रेपर्टोरी कंपनी (Repertory Company) और थियेटर इन एजुकेशन कंपनी (टीआईई) जो क्रमशः 1964 और 1989 में प्रारंभ हुए थे।
  • ऑउटरीच कार्यक्रम के तहत एनएसडी नई दिल्ली के साथ चार केंद्र वाराणसी, गंगटोक, अगरतला और बेंगलुरू में भी स्थापित किए गए हैं।