ज्ञान सर्किल वेंचर्स

  • 09 Oct 2020

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने 8 अक्टूबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, श्री सिटी (चित्तूर, आंध्र प्रदेश) में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित एक प्रौद्योगिकी व्यापार इनक्यूबेटर 'ज्ञान सर्किल वेंचर्स' (Gyan Circle Ventures) का उद्घाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: ज्ञान सर्कल वेंचर्स, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किए गए ‘प्रौद्योगिकी ऊष्मायन और उद्यमियों का विकास’ (Technology Incubation and Development of Entrepreneurs -TIDE 2.0) इनक्यूबेशन केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

  • ज्ञान सर्कल वेंचर्स निवेश, बुनियादी संरचना और सलाह के माध्यम से विभिन्न चरणों में सहायता प्रदान करके नवाचार और स्टार्टअप के लिए एक हब (केंद्र) के रूप में कार्य करेगा।
  • इनक्यूबेटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ब्लॉक-चेन, साइबर भौतिक पद्धति (सीपीएस), साइबर सुरक्षा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), रोबोटिक्स आदि जैसी उभरती हुई प्रौद्योगिकियों के उपयोग को संलग्न करेगा।