चीन वैश्विक पहल 'कोवैक्स' में शामिल

  • 09 Oct 2020

चीन औपचारिक रूप से कोविड-19 वैक्सीन (टीके) के लिए वैश्विक पहल 'कोवैक्स' (COVAX) में शामिल हो गया है। इस संबंध में चीन ने अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन 'गावी' (Gavi) के साथ 8 अक्टूबर, 2020 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

महत्वपूर्ण तथ्य: अप्रैल 2020 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), यूरोपीय आयोग और फ्रांस ने कोविड-19 महामारी को देखते हुये कोवैक्स को लॉन्च किया था।

  • इस पहल में गावी, महामारी तत्परता नवाचार के लिए गठबंधन (Coalition for Epidemic Preparedness Innovations- CEPI) द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ समन्वय किया जा रहा है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की अगुवाई में कोवैक्स सुविधा का लक्ष्य 2021 के अंत तक टीकों की कम से कम 2 बिलियन खुराक उपलब्ध कराना है।
  • रूस और अमेरिका अभी इस पहल में शामिल नहीं हुए हैं। 150 से अधिक देश इस पहल में भागीदारी कर रहे हैं।
  • कोवैक्स सुविधा की मुख्य भूमिका भाग लेने वाले देशों में लोगों की जल्दी, निष्पक्ष और सुरक्षित रूप से कोविड-19 वैक्सीन तक पहुंच की संभावनाओं को अधिकतम करना है।