विश्व कपास दिवस

  • 09 Oct 2020

7 अक्टूबर

महत्वपूर्ण तथ्य: 'कपास -4' देश (बेनिन, बुर्किना फासो, चाड और माली) की पहल पर, विश्व व्यापार संगठन ने पहली बार 7 अक्टूबर, 2019 को संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ), व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD), अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र (ITC) और अंतरराष्ट्रीय कपास सलाहकार समिति (ICAC) के सहयोग से विश्व कपास दिवस की शुरूआत की थी। यह दिवस पांच महाद्वीपों में 75 से अधिक देशों में उगाए जाने वाले वैश्विक पण्य सामग्री (commodity) के रूप में कपास के महत्व को पहचानने का अवसर प्रदान करता है।