हरियाणा सरकार की चलती-फिरती जल परीक्षण प्रयोगशाला

  • 13 Oct 2020

अक्टूबर 2020 में हरियाणा सरकार ने जल परीक्षण के लिए नवाचार समाधान- अत्याधुनिक चलती- फिरती जल परीक्षण प्रयोगशाला वैन का शुभारंभ किया है।

  • यह वैन पूरी तरह से बहु-मानदंड प्रणाली से लैस है, जिसमें जल परीक्षण के लिए विश्लेषक / सेंसर / प्रोब्स / उपकरण शामिल हैं। इसमें स्थान का पता लगाने के लिए जीपीएस और पावर बैकअप के साथ जीपीआरएस/3जी कनेक्टिविटी है।
  • ज्ञात हो कि हरियाणा राज्य में पानी की गुणवत्ता मुख्य रूप से पूरी तरह से घुलनशील ठोस पदार्थ (टीडीएस), फ्लोराइड, नाइट्रेट, लौह और क्षारीयता से प्रभावित है।
  • यह वैन जल के नमूनों के पीएच, क्षारीयता, टीडीएस, कठोरता, अवशिष्ट क्लोरीन, जस्ता, नाइट्राइट, फ्लोराइड, गंदलापन (turbidity) और सूक्ष्म जैविक परीक्षण जैसे विभिन्न जल गुणवत्ता के मापदंडों को मापने में सक्षम है।
  • यह चलती-फिरती जल परीक्षण वैन ‘राज्य जल परीक्षण प्रयोगशाला, करनाल’ में तैनात की जाएगी और इसका पूरे राज्य में परिचालन किया जाएगा। जल जनित बीमारी के प्रकोप की स्थिति में यह वैन ऑन साइट भी तैनात की जा सकती हैं।