डीएवाई-एनआरएलएम के तहत जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को विशेष पैकेज

  • 15 Oct 2020

14 अक्टूबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2023- 24 तक, पांच वर्ष की अवधि के लिए केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को 520 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज देने की मंजूरी दी।

महत्वपूर्ण तथ्य: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इस विस्तारित अवधि के दौरान आवंटन को गरीबी अनुपात से जोड़े बिना मांग जनित आधार पर दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) का वित्त पोषण सुनिश्चित करने की भी मंजूरी दी गई।

  • दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) केन्द्र द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य पूरे देश में गरीब ग्रामीण परिवारों के लिए विविध आजीविकाओं के संवर्धन द्वारा ग्रामीण गरीबी का उन्मूलन करना है।
  • ग्रामीण गरीबी दूर करने के लिए जून 2011 में डीएवाई-एनआरएलएम का शुभारंभ गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों में प्रतिमान बदलाव का सूचक है।
  • डीएवाई-एनआरएलएम को पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर में जम्मू-कश्मीर राज्य आजीविका मिशन (जेकेएसआरएलएम) द्वारा ‘उम्मीद’ कार्यक्रम के रूप में लागू किया गया था।