विश्व आर्थिक परिदृश्य अक्टूबर 2020

  • 19 Oct 2020

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा 13 अक्टूबर, 2020 को विश्व आर्थिक परिदृश्य (World Economic outlook) अक्टूबर 2020 रिपोर्ट जारी की गई।

रिपोर्ट का शीर्षक: 'ए लॉन्ग एंड डिफिकल्ट एसेंट'(A Long and Difficult Ascent)

महत्वपूर्ण तथ्य: रिपोर्ट के अनुसार कोरोनोवायरस महामारी के प्रभाव के कारण, भारतीय अर्थव्यवस्था के 2020 में -10.3% (यानी, एक संकुचन) से बढ़ने का अनुमान है। इस वर्ष के लिए वैश्विक वृद्धि दर -4.4% (उत्पादन में 4.4% का संकुचन) होने का अनुमान है।

  • आईएमएफ द्वारा भारत के लिए 2020 के लिए वर्तमान अनुमान में इसके जून 2020 के अनुमान से -5.8% अंकों की गिरावट है।

  • 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.8% तक होने का अनुमान है, जो जून 2020 के अनुमान के सापेक्ष 2.8% अंक अधिक है।
  • अमेरिकी अर्थव्यवस्था में इस वर्ष -4.3% (संकुचन) से बढ़ने और अगले साल 3.1% वृद्धि का अनुमान है। चीन की अर्थव्यवस्था में इस वर्ष 1.9% और अगले साल 8.2% की वृद्धि का अनुमान है।