‘डीकार्बोनाइजेशन एंड एनर्जी ट्रांजिशन एजेंडा’ समझौता

  • 19 Oct 2020

नीति आयोग और नई दिल्ली स्थित नीदरलैंड्स के दूतावास ने 28, सितंबर 2020 को स्वच्छ और अधिक ऊर्जा को समायोजित करने को समर्थन देने हेतु ‘डीकार्बोनाइजेशन एंड एनर्जी ट्रांजिशन एजेंडा’

(Decarbonization and Energy Transition Agenda) समझौते पर हस्ताक्षर किए।

उद्देश्य: दोनों संस्थाओं की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए नवीन तकनीकी उपायों का सह-निर्माण करना।

प्रमुख तत्व: उद्देश्य को ज्ञान और सहयोगी गतिविधियों के आदान-प्रदान के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा। इसके प्रमुख तत्व हैं- औद्योगिक और परिवहन क्षेत्रों में शुद्ध कार्बन फुटप्रिंट को कम करना; प्राकृतिक गैस की लक्ष्य क्षमता को समझना और जैव-ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना;

  • निगरानी के जरिए वास्तविक कणों (actual particulates को कम करने के लिए स्वच्छ प्रौद्योगिकियों को अपनाना; हाइड्रोजन, कार्बन कैप्चर उपयोग और क्षेत्रीय ऊर्जा दक्षता के लिए भंडारण के जरिए भावी पीढ़ी की तकनीकों को अपनाना।
  • नीदरलैंड भारत का छठा सबसे बड़ा यूरोपीय संघ व्यापार साझेदार है।