आयुष्मान सहकार योजना

  • 20 Oct 2020

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत शीर्ष स्वायत्त विकास वित्त संस्थान राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने सहकारी समितियों द्वारा देश में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए 19 अक्टूबर, 2020 को ‘आयुष्मान सहकार योजना’ का शुभारम्भ किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: आने वाले वर्षों में एनसीडीसी संभावित सहकारी समितियों को 10000 करोड़ रूपये तक के आवधिक ऋण मुहैया कराएगा ।

  • देश में सहकारी समितियों द्वारा संचालित 52 के करीब अस्पतालों की संचयी शैय्या क्षमता 5,000 से अधिक है। एनसीडीसी निधि सहकारिताओं द्वारा स्वास्थ्य देखभाल सेवा को मजबूती प्रदान करेगी ।
  • एनसीडीसी की यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के अनुरूप है, जो स्वास्थ्य में निवेश, स्वास्थ्य सेवाओं के संगठन, प्रौद्योगिकियों तक पहुंच, मानव संसाधन विकास, चिकित्सा बहुलवाद को प्रोत्साहित करने, किसानों को सस्ती स्वास्थ्य देखभाल इत्यादि को सम्मिलित करती है।
  • आयुष्मान सहकार योजना सहकारी अस्पतालों को मेडिकल/ आयुष शिक्षा में भी वित्त पोषण करेगी।
  • योजना दिन-प्रतिदिन के संचालन के लिए आवश्यक कार्यशील पूंजी तथा मार्जिन मनी प्रदान करती है । योजना महिला बहुमत वाली सहकारिताओं को 1% आर्थिक सहायता (सबवेन्शन) प्रदान करेगी ।
  • एनसीडीसी का गठन 1963 में संसदीय अधिनियम के द्वारा सहकारिताओं के संवर्धन एवं विकास के उद्देश्य से हुआ था।