वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2020

  • 20 Oct 2020

16 अक्टूबर, 2020 को आयरलैंड स्थित एक एजेंसी ‘कंसर्न वर्ल्डवाइड’ (Concern Worldwide) और जर्मनी के एक संगठन ‘वेल्ट हंगर हिल्फे’ (Welt Hunger Hilfe) द्वारा संयुक्त रूप से तैयार ‘वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2020’ रिपोर्ट जारी की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: 107 देशों में चीन, बेलारूस, यूक्रेन, तुर्की, क्यूबा और कुवैत सहित सत्रह देशों ने सूचकांक में 5 से कम के स्कोर के साथ शीर्ष रैंक (1-17 रैंक) को साझा किया। चाड 107वें स्थान पर है।

  • दुनिया भर में भुखमरी की स्थिति ‘मध्यम’ स्तर पर है। तीन देश चाड, तिमोर-लेस्ते और मेडागास्कर भुखमरी के ‘खतरनाक स्तर’ (alarming levels) पर हैं।
  • सूचकांक अल्पपोषण (undernourishment), चाइल्ड वेस्टिंग (child wasting), चाइल्ड स्टंटिंग (child stunting), बाल मृत्यु दर (child mortality rates) पर आधारित है।
  • 0 से 100 तक के पैमाने पर भुखमरी का निर्धारण किया जाता है, जहां 0 सबसे अच्छा स्कोर (भूख नहीं) है और 100 सबसे खराब है।

भारत की स्थिति: भारत सूचकांक में 94वें स्थान पर है और 27.2 के स्कोर के साथ 'गंभीर' भूख' (serious hunger) श्रेणी में है। 2019 में भारत की रैंक 117 देशों में से 102 थी, जबकि वर्ष 2018 में भारत की रैंक 103 थी।

  • सूचकांक में भारत श्रीलंका (64), इंडोनेशिया (70), नेपाल (73), बांग्लादेश (75), म्यांमार (78) पाकिस्तान (88) से पीछे है।
  • भारत की 14% आबादी अल्पपोषित (अपर्याप्त कैलोरी लेने की मात्रा) है। देश में 34.7% बच्चों की स्टंटिंग दर (5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में उम्र की तुलना में कम हाइट) दर्ज की गई।
  • भारत में ‘बाल मृत्यु’ (Child Mortality) दर 3.7% है। जबकि बच्चों की ‘वेस्टिंग’ दर (5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में हाइट की तुलना में कम वजन) 17.3% रही।