सभी जीवन बीमा कंपनियों के लिए ‘सरल जीवन बीमा’ पॉलिसी अनिवार्य

  • 21 Oct 2020

  • भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने 1 जनवरी, 2021 से सभी जीवन बीमा कंपनियों को अनिवार्य रूप से एक स्टैंडर्ड टर्म बीमा पॉलिसी ऑफर करने का निर्देश दिया है।
  • इसका नाम 'सरल जीवन बीमा' है। 'सरल जीवन बीमा' पॉलिसी शुद्ध रूप से एक सावधि जीवन बीमा योजना होगी, जिसे 18 से 65 वर्ष की उम्र का कोई भी व्यक्ति ले सकेगा और इसकी अवधि 4 से 40 साल तक होगी। पॉलिसी में अधिकतम परिपक्वता आयु 70 वर्ष है।
  • इस बीमा योजना के तहत व्यक्ति 5 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक का बीमा करा सकता है। प्रीमियम भुगतान विकल्पों में 'नियमित प्रीमियम', '5 साल और 10 साल के लिए सीमित प्रीमियम भुगतान की शर्तें' और 'एकल प्रीमियम' शामिल हैं।