फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020

  • 22 Oct 2020

स्पेन के राफेल नडाल ने 11 अक्टूबर, 2020 को फ्रेंच ओपन के फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-0, 6-2, 7-5 से हराकर अपना 13वां फ्रेच ओपन एकल खिताब जीता।

  • इस जीत के साथ ही नडाल ने फेडरर के रिकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी कर ली है।
  • 19 वर्षीय इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने महिला एकल के फाइनल में अमेरिका सोफिया केनिन को हराकर इतिहास रच दिया।
  • स्वियातेक एकल वर्ग में ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। वह 1992 में मोनिका सेलेस की जीत के बाद सबसे युवा ग्रैंड स्लैम विजेता भी बनीं।
  • अर्जेंटीना की नादिया पोदोरोस्का फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली और कुल मिलाकर तीसरी क्वॉलिफायर बनी। इनसे पहले 1999 में विंबलडन में एलेक्जेंड्रा स्टीवेन्सन और 1978 ऑस्ट्रेलियन ओपन में क्रिस्टीन डोरी सेमीफाइनल तक पहुँचने वाली क्वॉलिफायर थी।
  • इस बार मिश्रित युगल का आयोजन नहीं किया गया।

अन्य विजेता

  • पुरुष युगल: केविन क्राविट्ज एवं आंद्रेस मीस (दोनों जर्मनी)
  • महिला युगल: टमिया बाबोस (हंगरी) एवं क्रिस्टीना म्लादेनोवीक (फ्रांस)