जम्मू-कश्मीर में वनरोपण मियावाकी पद्धति की शुरुआत

  • 23 Oct 2020

अक्टूबर 2020 में केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश और जम्मू-कश्मीर प्रदेश विधि सेवा प्राधिकरण की मुख्य संरक्षक गीता मित्तल के सानिध्य और वन विभाग के समन्वय के साथ वनरोपण की मियावाकी पद्धति शुरू की गई है।

उद्देश्य: शहरी वनों को बढावा देना और हरित क्षेत्र का विस्तार करना।

  • मियावाकी एक ऐसी पद्धति है, जिसकी सहायता से घने स्थानीय वनों का विकास किया जा सकता है। इस बेजोड प्रणाली का विकास जापान के वनस्पति विशेषज्ञ अकीरा मियावाकी ने किया है।
  • इसमें यह प्रयास किया जाता है कि पौधों का विकास दस गुना अधिक तेजी से हो, जिससे वृक्षारोपण सामान्य से तीस गुना अधिक घना होता है।