तटीय नौवहन विधेयक - 2020 मसौदा जारी

  • 31 Oct 2020

जहारानी मंत्रालय ने 29 अक्टूबर, 2020 को सार्वजनिक परामर्श के लिए ‘तटीय नौवहन विधेयक - 2020 का मसौदा जारी किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: जहारानी मंत्रालय ने व्यापार नौवहन अधिनियम-1958 के भाग XIV के स्थान पर तटीय नौवहन विधेयक-2020 का मसौदा तैयार किया है।

विधेयक के प्रावधान: तटीय नौवहन और तटीय जल सीमा की परिभाषा का विस्तार किया गया है।

  • तटीय व्यापार के लिए भारतीय ध्वजवाहक जहाजों के लिए व्यापारिक लाइसेंस की आवश्यकता को दूर करने का प्रस्ताव है।
  • यह तटीय जहाजों के नौवहन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भारतीय जहाजों को प्रोत्साहित करते हुए एक प्रतिस्पर्धी माहौल बनाने और परिवहन लागत को कम करने का प्रयास करता है।
  • अंतर्देशीय जलमार्ग के साथ ‘तटीय समुद्री परिवहन’ (coastal maritime transport) के एकीकरण का भी प्रस्ताव है।
  • ‘राष्ट्रीय तटीय और अंतर्देशीय नौवहन सामरिक योजना’ (National Coastal and Inland Shipping Strategic Plan) के लिए भी प्रावधान किया गया है।