बुकर पुरस्‍कार 2020

  • 21 Nov 2020

19 नवंबर, 2020 को स्कॉटलैंड के लेखक 44 वर्षीय डगलस स्टूर्ट को उनके पहले ही उपन्यास ‘शग्गी बैन’ (Shuggie Bain) के लिए बुकर पुरस्कार 2020 दिया गया है।

  • यह उपन्यास एक ऐसे लड़के के जीवन पर आधारित है, जो 1980 के दशक में ग्लासगो में पला-बढ़ा और जिसकी मां नशे की समस्या से जूझ रही है। स्टूअर्ट ने अपना यह उपन्यास अपनी मां को समर्पित किया है, जिसकी मृत्यु तब हुई थी, जब वह केवल 16 साल के थे।
  • दुबई में बसी भारतीय मूल की लेखिका अवनि दोषी का पहला उपन्यास ‘बर्न्ट शुगर’ (Burnt Sugar) भी इस श्रेणी में नामित था, लेकिन अंतिम समय में वे दौड़ में पिछड़ गईं।
  • बुकर पुरस्कार की शुरूआत 1969 में हुई थी। यह किसी भी देश के लेखकों द्वारा अंग्रेजी में लिखे जाने वाले और यूनाइटेड किंगडम या आयरलैंड में प्रकाशित होने वाले कथा साहित्य (Fiction) के लिए दिया जाता है। पुरस्कार के रूप में 50 हजार पाउंड की राशि दी जाती है।
  • 2019 का बुकर पुरस्कार 'द टेस्टामेंट्स' (The Testaments) के लिए मार्गरेट एटवुड और 'गर्ल, वुमन, अदर' (Girl, Woman, Other) के लिए बर्नार्डिन एवारिस्टो को दिया गया था।