राष्‍ट्रीय नवजात शिशु सप्‍ताह

  • 21 Nov 2020

15 नवम्बर से 21 नवम्बर

2020 का विषय: ‘अस्पतालों सहित सभी स्थानों में प्रत्येक नवजात शिशु को गुणवत्ता, समता और सम्मान दिलाना’।

महत्वपूर्ण तथ्य: इसका आयोजन नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के महत्व को प्राथमिकता देने और इसके लिए सर्वोच्च स्तर पर प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करने के लिए किया जाता है। नमूना पंजीकरण प्रणाली- 2018 और संयुक्त राष्ट्र के बाल मृत्युदर सम्बंधी अनुमान समूह के अनुसार भारत में नवजात शिशुओं की मृत्युदर जीवित जन्म लेने वाले प्रति 1000 शिशुओं पर 23 है।