आरबीआई नियामक सैंडबॉक्स कार्यक्रम के तहत दो स्टार्टअप

  • 21 Nov 2020

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने 16 नवंबर, 2020 को दो स्टार्टअप्स के नामों की घोषणा की है, जिन्हें इसके नियामक सैंडबॉक्स कार्यक्रम के हिस्से के रूप में चुना गया है।
  • ये दो कंपनियां जयपुर स्थित 'नेचुरल सपोर्ट कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड' और नई दिल्ली स्थित 'न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड' हैं।
  • नेचुरल सपोर्ट कंपनी के उत्पाद का नाम 'ईरुपया' (eRupaya) रखा है, जो दूरस्थ स्थानों में ऑफलाइन व्यक्ति-से-व्यापारी लेनदेन और ऑफलाइन डिजिटल भुगतान की सुविधा प्रदान करेगा; दूसरी कंपनी का उत्पाद 'पेसे' (PaySe) है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान में मदद करेगा।
  • नियामक सैंडबॉक्स में आमतौर पर एक नियंत्रित और परीक्षण-विनियामक वातावरण में नए उत्पादों या सेवाओं का लाइव परीक्षण किया जाता है।