एनआईआईएफ ऋण प्‍लेटफार्म

  • 27 Nov 2020

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 25 नवंबर, 2020 को नेशनल इनवेस्टमेंट एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड-एनआईआईएफ (NIIF) द्वारा प्रायोजित ‘एनआईआईएफ ऋण प्लेटफार्म’ (NIIF Debt Platform) में 6000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश की मंजूरी दी है।

महत्वपूर्ण तथ्य: ‘एनआईआईएफ ऋण प्लेटफार्म’ निधि दो कंपनियों असीम इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (AIFL) और एनआईआईएफ इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड ((NIIF-IFL) से मिलकर बनी है।

  • ‘एनआईआईएफ स्ट्रैटेजिक अपॉरच्युनिटिज फंड’ (NIIF Strategic Opportunities Fund) ने ‘एनबीएफसी इंफ्रा डेट फंड’ (NBFC Infra Debt Fund) तथा ‘एनबीएफसी इंफ्रा फाइनेंस कंपनी’ (NBFC Infra Finance Company) को मिलाकर यह ऋण प्लेटफार्म स्थापित किया है।
  • चालू वर्ष 2020-21 के दौरान केवल 2,000 करोड़ रुपये आबंटित किए जाएंगे।
  • एनआईआईएफ का अपनी स्ट्रैटेजिक अपॉरच्युनिटी फंड (एनआईआई एसओएफ) के साथ दोनों कंपनियों में अधिकांश हिस्सा है और इसने प्लेटफॉर्म में लगभग 1,899 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
  • वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रोत्साहन पैकेज के तहत 12 नवम्बर को आत्मनिर्भर भारत 3.0के अंतर्गत जिन 12 उपायों की घोषणा की थी, यह उनमें से एक है।