आईसीसी के दशक के पुरस्कार

  • 02 Jan 2021

दिसंबर 2020 में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की दशक की एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीमों का कप्तान नामित किया गया, जबकि विराट कोहली को आईसीसी की दशक की टेस्ट टीम का कप्तान नामित किया गया है।

  • महिलाओं में, हरमनप्रीत कौर और पूनम यादव ने दशक की टी-20 टीम में जगह बनाई, जबकि मिताली राज और झूलन गोस्वामी को एकदिवसीय टीम के लिए चुना गया।
  • ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने ‘दशक की महिला क्रिकेटर’, ‘दशक की एकदिवसीय महिला क्रिकेटर’ और ‘दशक की टी-20 महिला क्रिकेटर’ तीनों पुरस्कार जीते।
  • भारत के पूर्व कप्तान एम. एस. धोनी को 2011 में नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल को विचित्र तरीके से रन आउट होने के बाद वापस बुलाने के लिए प्रशंसकों द्वारा सर्वसम्मति से 'दशक के आईसीसी स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड' के लिए चुना गया।

दशक की पुरुष टीम और पुरस्कार

  • टी-20 टीम: एम. एस. धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरोन फिंच, विराट कोहली, ए.बी. डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, किरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।
  • एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम: एम. एस. धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, विराट कोहली, ए.बी. डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर और लसिथ मलिंगा।
  • टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा, बेन स्टोक्स, आर. अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।
  • दशक का क्रिकेटर: विराट कोहली
  • दशक का टेस्ट क्रिकेटर: स्टीव स्मिथ
  • दशक का एकदिवसीय क्रिकेटर: विराट कोहली
  • दशक का टी-20 क्रिकेटर: राशिद खान (अफगानिस्तान)

दशक की महिला टीम

  • टी-20 टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, हरमनप्रीत कौर, स्टैफनी टेलर, डिआंड्रा डोटिन, एलिस पेरी, आन्या श्रबसोल, मेगन शट्ट और पूनम यादव।
  • एकदिवसीय टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, सूजी बेट्स, मिताली राज, स्टैफनी टेलर, सारा टेलर, एलिस पेरी, डेन वान नीकरक, मारिजाने कप, झूलन गोस्वामी, और अनीशा मोहम्मद।

अन्य पुरस्कार

  • दशक का आईसीसी पुरुष एसोसिएट प्लेयर- काइल कोएट्जर (स्कॉटलैंड)
  • दशक की आईसीसी महिला एसोसिएट प्लेयर- कैथरीन ब्रायस (स्कॉटलैंड)