डिजिटल इंडिया पुरस्कार- 2020

  • 04 Jan 2021

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 दिसंबर, 2020 को सरकारी संस्थाओं के 24 डिजिटल गवर्नेंस पहलों/उत्पादों को 7 श्रेणियों में ‘डिजिटल इंडिया पुरस्कार- 2020’ प्रदान किए।

  • महामारी में नवाचार; डिजिटल प्रशासन में उत्कृष्टता-मंत्रालय/विभाग (केन्द्र); डिजिटल प्रशासन में उत्कृष्टता-राज्य/केन्द्र-शासित प्रदेश; डिजिटल प्रशासन में उत्कृष्टता-जिला; ओपन डाटा चैम्पियन, अनुकरणीय उत्पाद और जूरी की पसंद श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए।

महामारी में नवाचार: ई-संजीवनी - राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा, कोविड-19 नमूना संग्रह प्रबंधन प्रणाली, आपदा सम्पूर्ति पोर्टल तथा प्रवासी श्रमिक और रोजगार सेतु पोर्टल।

डिजिटल प्रशासन में उत्कृष्टता-मंत्रालय/विभाग (केन्द्र): ई-समिति (भारत का सर्वोच्च न्यायालय, न्याय विभाग), डाक विभाग, उर्वरक विभाग तथा भूमि संसाधन विभाग।

डिजिटल प्रशासन में उत्कृष्टता-राज्य/केन्द्र-शासित प्रदेश: हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश तथा

पश्चिम बंगाल।

डिजिटल प्रशासन में उत्कृष्टता-जिला: खरगोन (मध्य प्रदेश), चांगलांग (अरूणाचल प्रदेश) तथा कामारेड्डी(तेलंगाना)।

ओपन डेटा चैंपियन: ओजीडी प्लेटफॉर्म इंडिया पर हेल्थ सेक्टर डेटा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारतीय खाद्य निगम तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय।

अनुकरणीय उत्पाद: पोर्ट कम्युनिटी सिस्टम पीसीएस1एक्स (नेशनल मैरीटाइम सिंगल विंडो), सर्विस प्लस (एक मेटाडेटा-आधारित सेवा वितरण प्लेटफॉर्म) तथा एकीकृत मंदिर प्रबंधन प्रणाली।

जूरी की पसंद: आरोग्य सेतु तथा ई-ऑफिस।