जनसंख्या एवं विकास भागीदार

  • 04 Jan 2021

  • 8 दिसंबर, 2020 को जनसंख्या एवं विकास भागीदारों (Partners in Population and Development- PPD) द्वारा एक अंतर-मंत्रालयी सम्मेलन का आयोजन किया गया। भारत ने इसमें भाग लिया।
  • PPD प्रजनन स्वास्थ्य, जनसंख्या और विकास के क्षेत्र में दक्षिण-दक्षिण सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक अंतरसरकारी संगठन है।
  • इसकी शुरुआत 1994 में अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या एवं विकास सम्मेलन (International Conference on Population and Development- ICPD) के दौरान की गयी थी।
  • इस सम्मलेन में एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के दस विकासशील देशों ने काहिरा कार्रवाई कार्यक्रम (Cairo Program of Action– POA) को लागू करने में मदद करने हेतु एक अंतर-सरकारी गठबंधन का गठन किया गया था। काहिरा कार्यक्रम को 179 देशों द्वारा समर्थन प्राप्त है।
  • यह कार्यक्रम देशों के भीतर और देशों के मध्य प्रजनन स्वास्थ्य (reproductive health- RH) और परिवार नियोजन में अनुभवों के आदान-प्रदान के माध्यम से विकास को बढ़ावा देने और सरकारों, गैर सरकारी संगठनों, अनुसंधान संस्थानों और निजी क्षेत्र के बीच प्रभावी भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु एक तंत्र स्थापित करने की आवश्यकता पर बल देता है।
  • PPD का सचिवालय ढाका, बांग्लादेश में स्थित है। वर्तमान में, PPD में 27 विकासशील देश सदस्य के रूप में शामिल हैं।