उजाला कार्यक्रम के छ: साल पूरे

  • 06 Jan 2021

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई, भारत सरकार की शून्य सब्सिडी ‘उन्नत ज्योति सभी के लिए सस्ती एलईडी- उजाला’ (Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All- UJALA) कार्यक्रम और ‘स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम’ (Street Lighting National Programme- SLNP) ने 5 जनवरी, 2021 को छ: वर्ष पूरे कर लिए हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य: दोनों कार्यक्रमों को भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के एक संयुक्त उद्यम ‘एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा प्रायोजित और कार्यान्वित किया गया है।

उजाला: इस पहल के माध्यम से, 36.69 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब पूरे भारत में वितरित किए गए हैं। इसके परिणामस्वरूप 47.65 बिलियन किलोवाट की वार्षिक ऊर्जा बचत हुई है।

स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम: इसके तहत ईईएसएल ने अब तक 1.14 करोड़ से अधिक स्मार्ट एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं। इसके परिणामस्वरूप 7.67 बिलियन किलोवाट की वार्षिक ऊर्जा बचत हुई है और हर वर्ष ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 5.29 मिलियन टन CO2 की कमी हुई है।

अन्य तथ्य: भारत में एलईडी परितंत्र के निर्माण के ठोस प्रयासों के लिए इन कार्यक्रमों को प्रतिष्ठित ‘साऊथ एशिया प्रोक्योरमेंट इनोवेशन अवार्ड 2017’ (South Asia Procurement Innovation Award 2017) समेत कई विश्वस्तर के पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

  • आईटी के नवाचार उपयोग के लिए SLNP को 2019 में ‘सीआईओ 100 पुरस्कार’ (CIO 100 award) प्राप्त हुआ है।