अंतरराष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन

  • 06 Jan 2021

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) जनवरी 2021 में अंतरराष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन (International Organization of Securities Commissions- IOSCO) का सहयोगी सदस्य बन गया है। इससे गिफ्ट-सिटी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों के विकास और विनियमन के बारे में भी काफी सहयोग मिलेगा।

  • IOSCO एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो विश्व के प्रतिभूति बाजारों के 95% से अधिक प्रतिभूति नियामकों को एक मंच पर लाता है। यह प्रतिभूतियां क्षेत्र के लिए एक वैश्विक मानक निर्धारणकर्ता है।
  • इसकी स्थापना अप्रैल 1983 में हुई थी। इसका मुख्यालय मेड्रिड, स्पेन में स्थित है। वर्तमान में इसके 226 सदस्य हैं।
  • IOSCO जी-20 और वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी) के साथ प्रतिभूतियां बाजारों को मजबूत बनाने के लिए मानकों का निर्धारण करने में मिलकर काम करता है।
  • इसका मुख्य उद्देश्य निवेशकों की सुरक्षा, निष्पक्ष, कुशल और पारदर्शी बाजारों का अनुरक्षण करने और प्रणालीगत जोखिमों को दूर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विनियमन, पर्यवेक्षण और प्रवर्तन के मानकों का पालन करने, विकसित करने, लागू करने और बढ़ावा देने में सहयोग करना है।