लेह में मौसम विज्ञान केन्द्र का उद्घाटन

  • 08 Jan 2021

केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 29 दिसंबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लेह (लद्दाख) स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र का उद्घाटन किया।

  • 3500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लेह मौसम विज्ञान केन्द्र भारत में सबसे ऊँचाई पर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र होगा।
  • भारतीय मौसम विज्ञान विभाग लद्दाख के दोनों जिलों (लेह और करगिल) के सभी हितधारकों के लिए दैनिक आधार पर मौसम के पूर्वानुमान की सुविधा लघु अवधि (3 दिन) और मध्यम अवधि (12 दिन) से लेकर एक महीने तक की अवधि के लिए प्रदान करेगा।
  • इसके अलावा नुब्रा, चांगथांग, पैंगोंग झील, जांस्कर, कारगिल, द्रास, धा-बैमा (आर्यन घाटी), खलसी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों के मौसम के पूर्वानुमान की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।