चत्तरगला सुरंग

  • 08 Jan 2021

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने 5 जनवरी, 2021 को केन्द्रीय मंत्री डॉ.जितेन्द्र सिंह को जम्मू एवं कश्मीर में प्रस्तावित ‘चत्तरगला सुरंग’ (Chattergala tunnel) के बारे में जानकारी दी।

  • चत्तरगला सुरंग भद्रवाह और डोडा को छूते हुए चत्तरगला के रास्ते बसोहली-बानी से होकर गुजरने वाले नए राजमार्ग के माध्यम से कठुआ जिले को डोडा जिला से जोड़ेगी।
  • यह एक 6.8 किमी. लंबी सुरंग होगी। इस सुरंग को पूरा होने में लगभग 4 साल का समय लगेगा और इसके निर्माण की लागत लगभग 3,000 करोड़ रुपये होगी।
  • यह एक ऐतिहासिक परियोजना बनने जा रही है, जो सुदूर के दो क्षेत्रों के बीच हर मौसम में आवागमन वाली वैकल्पिक सड़क संपर्क प्रदान करेगी और डोडा से पंजाब सीमा पर स्थित लखनपुर तक की यात्रा में लगने वाले समय को घटाकर महज चार घंटे कर देगी।