गुजरात साइंस सिटी एक्वेटिक्स और रोबोटिक्स गैलरी

  • 19 Jul 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 जुलाई, 2021 को अहमदाबाद स्थित गुजरात साइंस सिटी परिसर में एक्वेटिक्स और रोबोटिक्स गैलरी (Aquatic and robotic gallery) तथा नेचर पार्क का उद्घाटन किया।

एक्वेटिक गैलरी: 15,000 वर्ग मीटर में फैली एक्वेटिक गैलरी, भारत में सबसे बड़ा जलजीवशाला (aquarium) होगी जिसमें 68 टैंक होंगे; इसमें पेंगुइन सहित 188 समुद्री प्रजातियों को प्रदर्शित किया जाएगा। एक प्रमुख आकर्षण 28 मीटर लंबी शार्क टनल है, जिसमें ग्रे रीफ शार्क, बोनटहेड शार्क और जेब्रा शार्क होंगी।

  • परियोजना को 'मरीन स्केप ईओ-एक्वेरियम (Marine Scape Eo-aquarium), न्यूजीलैंड के सहयोग से विकसित किया गया है।

रोबोटिक्स गैलरी: यह रोबोटिक तकनीक की तरक्की को प्रदर्शित करने वाली एक गैलरी है, जो आगंतुकों को रोबोटिक्स के निरंतर आगे बढ़ते क्षेत्र से परिचय कराने का मंच प्रदान करेगी।

  • गैलरी में एक स्वागत करने वाला ह्यूमनॉइड रोबोट (humanoid robot) है, जो खुशी, आश्चर्य और उत्तेजना जैसी भावनाओं को व्यक्त करते हुए आगंतुकों से संवाद करता है।

नेचर पार्क: पार्क में मिस्ट गार्डन (mist garden), चेस गार्डन (chess garden), सेल्फी पॉइंट, मूर्तिकला पार्क और एक बाहरी भूलभुलैया के अलावा वैज्ञानिक जानकारी से परिपूर्ण विलुप्त जानवरों जैसे मैमथ (mammoth), टेरर बर्ड (terror bird), सेबर टूथ लॉयन (saber tooth lion) की मूर्तियां हैं।

साइंस सिटी: यह 1999 में राज्य सरकार द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के तहत एक स्वायत्त निकाय के रूप में 'गुजरात काउंसिल ऑफ साइंस सिटी' की स्थापना के बाद अस्तित्व में आई। इसका उद्देश्य वैज्ञानिक दृष्टिकोण (scientific temper) के प्रोत्साहन हेतु विज्ञान शिक्षा को मनोरंजन के साथ समाविष्ट करना था।