राष्ट्रीय पशुधन मिशन का उद्यमिता विकास और नस्ल सुधार का प्रस्ताव

  • 29 Jul 2021

  • जुलाई 2021 में राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission- NLM) ने भोजन और चारा विकास सहित ग्रामीण इलाकों में कुक्कुट, भेड़, बकरी और सुअर पालन में उद्यमिता विकास और नस्ल सुधार पर गहराई से ध्यान देने का प्रस्ताव रखा है।
  • डेयरी सहकारी समितियों और किसान उत्पादक संगठनों को उनकी कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 4% का ब्याज अनुदान प्रदान किया जाएगा जाएगा, जिससे 2 करोड़ किसानों को लाभ होगा और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त होगा।
  • भारत सरकार द्वारा 2021-22 से शुरू होकर अगले 5 वर्षों के लिए दी जाने वाली 9800 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता से पशुधन के क्षेत्र में कुल 54,618 करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित किया जाएगा।