'इंडियन ऑयल- पेट्रोनास संयुक्त उद्यम' उतरेगा ईंधन, प्राकृतिक गैस खुदरा कारोबार में

  • 05 Aug 2021

इंडियन ऑयल पेट्रोनास प्राइवेट लिमिटेड (IPPL) ईंधन खुदरा और प्राकृतिक गैस खुदरा कारोबार में प्रवेश के लिए तैयार है।

  • IPPL सरकारी स्वामित्व वाली 'इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन' और मलेशियाई तेल और गैस कंपनी 'पेट्रोनास' का एक संयुक्त उद्यम है, जो वर्तमान में तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) के आयात, भंडारण और बॉटलिंग में कार्यरत है।
  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एक भारत सरकार के स्वामित्व वाला तेल और गैस निगम है।
  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1959 में इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड के रूप में हुई थी। इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एसएम वैद्य हैं।