अल नीनो-दक्षिणी दोलन (El Nino-Southern Oscillation - ENSO) चक्र

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. अल नीनो (El Nino) और ला नीना (La Nina), अल नीनो-दक्षिणी दोलन (ENSO) चक्र के विपरीत चरण हैं।
  2. ला नीना (La Nina) को कभी-कभी ENSO के गर्म चरण और El Nino को ENSO के ठंडे चरण के रूप में संदर्भित किया जाता है।
  3. आमतौर परएल नीनो ला नीना की तुलना में अधिक बार होता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है? नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

A
1 और 2
B
2 और 3
C
1 और 3
D
1, 2 और 3