राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद

राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. वर्ष 1958 में भारत सरकार के उद्योग मंत्रालयद्वारा स्थापित यह एक स्वायत्त, बहुपक्षीय, गैर-लाभकारी संगठन है और इसे 1860 के सोसायटी पंजीकरण अधिनियम XXI (21)के तहत एक सोसायटी के रूप में पंजीकृत किया गया है।
  2. राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) जो एक अंतर-सरकारी निकाय है, टोक्यो स्थित एशियाई उत्पादकता संगठन (Asian Productivity Organisation- APO) का एक घटक है, जिसमें भारत सरकार एक संस्थापक सदस्य है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

A
केवल 1
B
1 और 2 दोनों
C
केवल 2
D
न तो 1 और न ही 2