देश के मेंटर कार्यक्रम

  • 23 Oct 2021

दिल्ली सरकार ने 11 अक्टूबर, 2021 को अपने स्कूलों में कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक के बच्चों की मेंटरशिप (मार्गदर्शन) के लिए 'देश के मेंटर' कार्यक्रम (Desh Ke Mentor programme) शुरू किया है।

(Image Source: @DeshKeMentor twitter)

उद्देश्य: छात्रों को करियर विकल्प के बारे में जागरूक करना; छात्रों को उनके प्रारंभिक कैरियर नियोजन चरणों में मार्गदर्शन और सहयोग करना; छात्रों में व्यक्तिगत और व्यावसायिक चुनौतियों से निपटने की योग्यता विकसित करना तथा राष्ट्र निर्माण के लिए युवा समुदाय में परोपकारी दृष्टिकोण को बढ़ाना।

  • 'देश के मेंटर' कार्यक्रम के तहत, छात्रों को देश भर के स्वयंसेवकों द्वारा रोजाना 10-15 मिनट के लिए करियर विकल्पों से लेकर किशोर-संबंधी चिंताओं तक के मुद्दों पर सलाह दी जाएगी।
  • मेंटरशिप कार्यक्रम दो से छ: माह का होगा, जिसमें पहले दो महीने अनिवार्य मॉड्यूल के रूप में और शेष चार वैकल्पिक के रूप में होंगे।
  • विभिन्न पेशेवर और शैक्षणिक पृष्ठभूमि के सलाहकार दो से पांच छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। वे अपने ज्ञान, कौशल और विशेषज्ञता को साझा करके छात्रों को उनके समग्र व्यक्तित्व विकास में मदद करेंगे।
  • अभिनेता सोनू सूद इस कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर होंगे।